पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तर 24 परगना की सीमा चौकी दोबारपाड़ा के पास आज यानि गुरुवार सुबह 7:45 बजे के करीब 158 वीं बटालियन के जवानों को ड्यूटी के दौरान एक संदिग्ध शख्स की गतिविधि नजर आई। जवानों ने उसे तुरंत घेरकर रोकने की कोशिश की लेकिन इच्छामति नदी और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वह बांग्लादेश सीमा की ओर भाग निकला। हालांकि अपने पीछे वह गमछे में बंधी हुई एक पोटली छोड़ गया था।
इसकी सूचना तुरंत बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पोटली खोला तो उसमें से सोने के 40 बिस्किट बरामद किए गए हैं। इनका कुल वजन 4.6 किलो और अनुमानित कीमत दो करोड़ 42 लाख 36 हजार 856 रुपये है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी व डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।
इसी की वजह से तस्करी में शामिल लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीमा पर गलत मंसूबे रखने वाले तस्करों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। गुलेरिया ने यह भी बताया कि सीमा पर तैनात रहने वाले जवानों को तस्करी के हर एक संभावित तरीके के बारे में उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे भारत-बांग्लादेश सीमा को अपराध मुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जो सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं वह कहां से आए थे और किसे पहुंचाए जाने थे इस बारे में बीएसएफ इंटेलिजेंस जांच में जुट गया है। बरामद बिस्किट को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्थानीय कस्टम ऑफिस पेट्रापोल को सौंप दिया गया है।