06
Jan
ईस्टर्न बाईपास पर यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले बाइक सवारों के खिलाफ आज आशिघर ट्रैफिक गार्ड ने कड़ा रुख अपनाया। आशिघर संलग्न लोकनाथ मंदिर के सामने चलाए गए इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने न केवल बहानेबाजों को सबक सिखाया, बल्कि भारी जुर्माना भी वसूला।चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक सवारों को रोका, तो अजीबोगरीब बहाने सुनने को मिले। कोई कह रहा था कि वह 'गिरवी रखी हुई बाइक' लेकर निकला है, तो कोई 'पिता की स्कूटी' लेकर घूमने की बात कर रहा था। हालांकि, आज आশিঘর ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी बहाने…
