04
Oct
लगातार बारिश के बावजूद आज सिलीगुड़ी में आयोजित होने जा रहा है वर्ष 2025 का दुर्गा पूजा कार्निवाल, जिसे लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह शहर का एक बहुप्रतीक्षित वार्षিক आयोजन है, जिसकी तैयारियाँ पिछले कई दिनों से चल रही थीं। हालांकि सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगम की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन मौसम की मार के बीचও उत्सव की चमक फीकी नहीं पड़ी। शाम होते ही कार्निवाल की शुरुआत यरव्यू मोड़ से होगी। इस भव्य शोभायात्रा में शहर की नामी 12 पूजा समितियाँ हिस्सा ले रही हैं। हर…
