09
Oct
जलढाका नदी का बांध टूटने से धूपगुड़ी ब्लॉक के गधेयारकुठी ग्राम पंचायत का होगलापत्ता इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गुरुवार सुबह सीपीआई(एम) की केंद्रीय समिति की सदस्य मीनाक्षी मुखर्जी वहां पहुंचकर रेलवे लाइन के किनारे तंबू में शरण নেওয়া बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करती हैं। इसके बाद उन्होंने दो रेलवे लाइन पार कर, जलढाका नदी के मुख्य टूटे हुए बांध और सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया, जहां बाढ़ ने घर-द्वार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। पीड़ितों ने मीनाक्षी मुखर्जी को देखकर अपनी पीड़ा और गुस्सा दोनों व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बीडीओ और जॉइंट बीडीओ…
