26
Oct
सिंगापुर की एक मध्यस्थता अदालत (आर्बिट्रेशन कोर्ट) ने एमेजॉन के पक्ष में फैसला देते हुए फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच हो रही डील पर शनिवार को रोक लगा दी है. इसके बावजूद रिलायंस ने भरोसा जताया है कि वह यह डील समय से पूरा कर लेगी. रिलायंस ने कहा कि यह डील वह बिना किसी देरी के और तय हुई शर्तों के मुताबिक ही पूरी करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने एक बयान में कहा कि वह फ्यूचर ग्रुप के साथ डील समुचित कानूनी सलाह के साथ कर रही है और इसमें पूरी तरह से…
