23
Nov
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए लाया गया लगभग 10 लाख का सोना पकड़ा गया है. तस्कर ने बड़ी चालाकी से सोने को ब्रीफकेस में लगे स्क्रू का रूप दे दिया था. ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य रूप से ब्रीफकेस में लगे हैं, लेकिन तस्कर की ये चालाकी एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की पैनी निगाहों के सामने छिप न सकी. सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से उतरे एक यात्री के पास से कुल 180.50…
