14
May
हजारीबाग जिले में अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ने पर कोल माफिया द्वारा वन कर्मियों पर फायरिंग की गई। फायरिंग करने का आरोप कोयला माफिया डब्बू सिंह उर्फ गंगासागर सिंह पर लगा है। इसको लेकर मंगलवार को हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना में हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल बड़कागांव प्रक्षेत्र के उप वन परिसर पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि सोमवार की रात लुरंगा सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कोयला खनन कर ट्रकों से भेजने की सूचना पर साथी वनकर्मियों के साथ वह रात लगभग 8:30 बजे लुरंगा वन में गश्ती के लिए पहुंचे। लुरंगा चौक के…