BJP MLA बिस्वजीत दास TMC में शामिल, चुनाव बाद TMC में जाने वाले तीसरे BJP विधायक

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में करारी हार का सामना करने के बाद अब बीजेपी (BJP) को लगातार को एक के बाद एक झटका लग रहा है| सोमवार को बिष्णुपुर के बीजेपी विधायक तन्मय घोष (Tanmay Ghosh) के तृणमूल कांग्रेस होने के बाद अब बीजेपी के दो और विधायकों के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है| इनमें बीजेपी के बागदा के विधायक विश्वजीत दास शामिल हैं| टीएमसी ने आज अपराह्न 3 बजे सेनेटर होटल में संवाददाता सम्मेलन बुलाई है| इस बैठक में मंत्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में बीजेपी के नेता टीएमसी में शामिल होंगे|

बागदा के बीजेपी के विधायक विश्वजीत दास, बनगांव उत्तर के बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया और दक्षिण दिनाजपुर के बीजेपी विधायक के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं| बता दें कि चुनाव के पहले से ही विश्वजीत दास के साथ बीजेपी के रिश्ते को लेकर खटास आई हुई है और विश्वजीत दास मुकुल रॉय समर्थक माने जाते हैं| मुकुल रॉय चुनाव के बाद बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए हैं|

सोमवार को टीएमस में सामिल होते हुए बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है| घोष ने दावा किया था कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है, जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए| उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं| मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है|’

घोष भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे| इससे पहले, घोष टीएमसी की युवा इकाई के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर शहर के अध्यक्ष और स्थानीय नगर निकाय के पार्षद भी थे|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *