चोरी हुई स्कूटी को भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस ने बरामद किया

सिलीगुड़ी:- चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन सिलीगुड़ी शहर में लगातार बढ़ती दिख रही है।सिविक वालंटियर की चोरी हुई स्कूटी को भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस के कारण बरामद हो गई। इसके साथ ही चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी करने वाले स्कूटी आरोपी का नाम अर्पण दर्जी है।
बताया गया है कि करीब एक महीने पहले कलिंगपोंग के एक सिविक वॉलेंटियर की स्कूटी चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत कलिंगपोंग थाने में दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को स्कूटी का कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन आज कलिंगपोंग पुलिस को चोरी हुई स्कूटी बरामद होने की खबर मिली। दरअसल आज सुबह भक्ति नगर ट्रैफिक प्वाइंट एएसआई हरीपद्दो राय अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उस समय अर्पण दर्जी नामक एक युवक स्कूटी लेकर वहां पहुंचा।जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी को संदेह हुआ। इसके बाद स्कूटी को रोककर चालक अर्पण दर्जी से जरूरी कागजात और लाइसेंस मांगी गई तो उसने बताया कि यह स्कूटी उसके दोस्त की है। इसके बाद जब ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर हरीपद्दो राय ने स्कूटी नंबर की जांच की तो पता चला कि यह स्कूटी कालिंगपोगं के एक सिविक वॉलेंटियर की है,जो एक महीने पहले कालिंगपोग से चोरी हो गई थी।बाद में ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर हरीपद्दो राय ने भक्ति नगर थाने को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस चोरी हुई स्कूटी के साथ अर्पण दर्जी को गिरफ्तार कर कालिंगपोंग थाने को सूचना दी। इसके बाद आज दोपहर कालिंगपोंग पुलिस को कानूनी परिक्रिया के तहत भक्ति नगर थाने की पुलिस ने चोरी की स्कूटी और चोर को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

By Editor