4 मार्च को सिलीगुड़ी नगर निगम के बैठक कक्ष में उपमहापौर और महापौर परिषद को शपथ दिलाई जाएगी| महापौर परिषद और उप महापौर के नामों सहित पांच बोरो अध्यक्षों के नाम सोमवार को कोलकाता से जारी किए गए। मेयर गौतम देव ने बुधवार को नगर निगम में इनके नामों की घोषणा की। उनके बयान के मुताबिक मेयर और चेयरमैन चुने गए। बताते चले कि शेष महापौर परिषदों के नाम महापौर द्वारा निर्धारित किए जाते हैं और उसके बाद नाम राज्य को भेजे जाते हैं और राज्य की ओर से नाम प्रकाशित किए जाते हैं। सिलीगुड़ी नगर पालिका के उप महापौर रंजन सरकार और एमएमआईसी 1)दुलाल दत्त 2) रामभजन महतो 3) कमल अग्रवाल 4) माणिक डे 5) सरबोनी दत्ता 6) सिकता बसु रॉय 7) मुन्ना प्रसाद 6) दिलीप बर्मन 9) शोबा सुब्बा नगर अध्यक्ष 1)गार्गी चटर्जी 2)आलम खान 3) मिली सिन्हा 4)जयंत साह 5) प्रीतिकाना आस्था के नाम की घोषणा की गयी|