अमेजन की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर रिटेल के साथ रिलायंस की डील पर लगाई रोक

528

फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के रिलायंस रिटेल के साथ मर्जर की डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। कोर्ट ने ये फैसला अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के पक्ष में सुनाया है। कोर्ट के फैसले का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। 

कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो गया और शेयर का भाव 2100 रुपए से भी नीचे आ गया। वहीं, फ्यूचर ग्रुप की सभी कंपनियों के निवेशकों को नुकसान हुआ। कंपनी के रिटेल शेयर की बात करें तो इसे 10 फीसदी का नुकसान हुआ है। कंपनी का शेयर भाव 52.55 रुपए के स्तर पर है। इसी तरह फ्यूचर लाइफस्टाइल का शेयर 60.70 रुपए के भाव पर आ गया। फ्यूचर एंटरप्राइजेज, फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, फ्यूचर कंज्यूमर और फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर भी भारी नुकसान झेल रहे हैं।

आपको बता दें कि अमेजन ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपए के विलय पर आपत्ति जताई है। इसी को लेकर अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अमेजन की याचिका पर कोर्ट ने कहा कि डील पर रोक लगाने का सिंगापुर के आपात निर्णायक का फैसला भारतीय कानूनों के तहत वैध एवं लागू करने योग्य है।

Reliance-Future Deal के मामले में सुप्रीम कोर्ट से पहले Amazon ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) के 25 अक्टूबर 2020 के फैसले को लागू करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था| दिल्ली हाईकोर्ट की खंड पीठ ने Reliance-Future Deal पर आगे बढ़ने की अनुमति दे दी थी, जिसको Amazon ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने डील पर रोक लगा दी|

कोरोना महामारी के बाद देश के रिटेल सेक्टर को लेकर Reliance Industries बड़ा दांव लगा रही है| Future Group देश की दूसरी सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है जो Big Bazaar जैसे बड़े ब्रांड की मालिक है| कंपनी के देशभर में 1,700 से अधिक स्टोर हैं| Reliance-Future Deal के बाद Reliance को Future Group के रिटेल, वेयरहाउस और लॉजिस्टिक कारोबार पर अधिकार मिलता| इसके लिए ही अगस्त 2020 में Reliance और Future Group के बीच 24,713 करोड़ रुपये की डील हुई|