जल जीवन मिशन के तहत गाडीधुरा मरियानबाड़ी में पेयजल योजना का शिलान्यास

 जल जीवन मिशन परियोजना की आधारशिला आज कर्सियांग  महकमा अंतर्गत गाडीधुरा मरियानबाड़ी में रखी गई। जीटीए के मातृ एवं बाल कल्याण विभाग की प्रभारी सदस्य कल्पना प्रधान ने तीन करोड़ तेरह लाख अठारह हजार रुपये की लागत से बनने वाली जल योजना का शिलान्यास किया. कर्सियांग  से कुछ ही दूरी पर गाडीधुरा के मरियानबाड़ी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक मोर्चा गाडीधुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष छेत्री ने की।

अपने संबोधन में कल्पना प्रधान ने सभी से जल जीवन मिशन के तहत गाडीधुरा और मरियनबाड़ी में चल रहे कार्यों में सहयोग देने की अपील की. उन्होंने उनसे दो-चार पैसे के लालच में आकर काम में बाधा न पैदा करने का अनुरोध भी किया।उन्होंने कहा कि आज जिस जल योजना का शिलान्यास किया गया, उसका काम अच्छे ढंग से किया जाए और ठेकेदार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करे।

उन्होंने कहा कि आज रखी गई योजनाओं का कार्य अच्छी और अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए।कार्यक्रम के मनोनीत सदस्य प्रणम रसैली ने गाडीधुरा मोड़ स्थित दुर्गा मॉल के शालिग को बिजली की लाइटें लगाकर सुशोभित करने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस काम में मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ीधुरा से चंद मिनट की दूरी पर खाली पड़ी जमीन को पर्यटन स्थल में बदला जा सकता है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *