अफगानिस्तान एयरफोर्स ने तालिबान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है| अलग अलग एयरस्ट्राइक में अफगानी वायुसेना ने 254 तालिबानी आतंकियों को ढेर कर दिया है. जबकि 97 से ज्यादा आतंकी घायल बताए जा रहे हैं| अफगानी सेना ने 24 घंटे के अंदर काबुल, कंधार, कुंदुज, हेरात, हेलमंद और गजनी समेत आतंकियों के 13 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है|
बताया जा रहा है कि तालिबानी आतंकियों पर यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है| इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा से लदी एक गाड़ी उड़ा दिया गया| इस दौरान अफगानी सेना ने 13 आईईडी भी डिफ्यूज़ किए हैं| कल भी वायुसेना ने कंधार के एक इलाके में तालिबानी आतंकियों के बंकरों को निशाना बनाया था| इस कार्रवाई में 10 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे|
सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कई बड़े शहरों में हुई लड़ाई में कम से कम 250 ऐसे विद्रोही मारे गए हैं, जबकि लगभग 100 घायल हुए हैं|
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एयरस्ट्राइक का वीडियो साझा करते हुए कहा है, “कंधार प्रांत के झेराई जिले में कल #AAF द्वारा तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. #airstrike के परिणामस्वरूप दसियों #आतंकवादी मारे गए और घायल हुए हैं.”
ये घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब युद्धग्रस्त देश से अमेरिकी सेना की वापसी के अंतिम चरण के बीच तालिबान तेजी से कई इलाकों में कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है. अफगानिस्तान के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े हिस्से पर कब्जा करने और प्रमुख सीमा पर कब्जा करने के बाद, तालिबान ने प्रांतीय राजधानियों को घेर लिया है| कल रात तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर और विद्रोहियों के पूर्व गढ़ कंधार में हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे|