पीने के पानी को बंद होने के बाद सिलीगुड़ी के विभिन्न दुकानों में पानी को लेकर भयंकर भीड़ देखा जा रहा है

38

सिलीगुड़ी:- नगर निगम के मेयर गौतम देव के द्वारा सप्लाई के पानी को पीने पर रोक लगाने के बाद सिलीगुड़ी शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सिलीगुड़ी के विभिन्न दुकानों में पानी को लेकर लंबी लाइन देखा जा रही है,तो वही कारपोरेशन के द्वारा दिए जाने वाले पाउच को लेने के लिए लोगों में भयंकर भीड उमर रही है नगर निगम के सप्लाई पानी को पीने पर रोक लगा दी गयी है। इसके बाद से शहर के विभिन्न जगहों में कहीं पीने का पानी खरीदने के लिए लाइन देखी जा रही है तो कहीं नगर निगम की ओर से पेयजल के पाउच लेने के लिए भीड़ देखने को मिल रही है।आपको बता दें कि बुधवार को मेयर गौतम देव ने कहा था कि महानंदा के पानी की जांच के बाद पता चला कि उस पानी में बीओडी ठीक नहीं है। इसलिए पानी पीने लायक नहीं है। उन्होंने उस पानी का उपयोग दैनिक कार्य में करने को कहा था। फिलहाल 2 जून तक तीस्ता पानी की आपूर्ति होने तक नगर निगम का पानी नहीं पिया जा सकता है।इसके बाद देखा जा रहा है कि शहर के लोग पानी खरीदने के लिए लंबी लाइन में खड़े हैं। नगर निगम की ओर से प्रतिदिन 1 लाख पानी के पाउच वितरित किये जा रहे हैं। बोरो भित्तिक 20 हजार पानी पाउच दिये जायेंगे। गुरुवार सुबह से वार्डों में पानी के पाउच बांटे गए।