जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय वायु सेना ने 14 सालों के बाद कोई एयर शो किया| मशहूर डल झील के ऊपर आसमान में वायुसेना के सुखोई, मिग-21 फाइटर जेट्स ने कलाबाजियां दिखाईं| शनिवार सुबह हुए इस एयर शो का मकसद कश्मीर के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था| एयर शो देखकर दर्शक काफी खुश नजर आए|
वायुसेना के इस एयर शो का लुत्फ उठाने के लिए डल झील के किनारे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए| इसमें स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स भी शामिल थे| फाइटर जेट्स जैसे ही झील के ऊपर आसमान में उड़ते दिखाई दिए, लोगों ने तालियां भी बजाईं| एनसीसी कैडेट्स समेत वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन्स पर तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश कीं|
डिफेंस मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर कहा है कि इस शो को देखने के लिए तकरीबन दस हजार लोगों की मौजूदगी रही, जिसमें से स्कूल के पांच हजार बच्चे भी शामिल हैं| कार्यक्रम को ‘गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स’ का नाम दिया गया था और इसके जरिए से कश्मीर के युवाओं को प्रेरित करने का उद्देश्य था, ताकि वे ‘राष्ट्र निर्माण’ के लिए प्रतिबद्ध रहें|
चार मिग-21 लड़ाकू विमानों ने आसमान से मंच की ओर सलामी दी तथा दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। इसके बाद आकाशगंगा स्काइ डाइविंग टीम ने हैरान करने वाले करतब दिखाए और पायलटों ने विमानों से छलांग लगा दी। स्क्वाड्रन लीडर आफताब खान की अगुवाई में 10 सदस्यीय टीम ने जमीन पर आने के दौरान रोमांचकारी करतब किए। टीम के सदस्यों ने अपने पैराशूट खोले और विभिन्न रचनाओं का प्रदर्शन किया। आसमान में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, वायुसेना ध्वज और आकाशगंगा ध्वज लहराने लगे। टीम ने आसमान में तीन सदस्यीय तिरंगा रचना भी बनाई। इसके बाद तीन सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमान आसमान में पहुंचे। डल झील के ऊपर लोग उनके करतब और ‘त्रिशूर’ रचना देखकर झूम उठे। इसके बाद सूर्यकिरण एयरोबैटिक डिस्प्ले टीम ने आसमान में अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा बोइंग चिनूक सीएच-47 हेलीकॉप्टर ने भी अपने करतब दिखाए।