दुर्गा पूजा से ठीक पहले सोमवार से एसी टॉय ट्रेन परिसेवा शुरू हो गई। इस ख़ास मौके पर कई सांसद, विधायक और भाजपा के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से दार्जिलिंग के लिए एसी कोच वाली विस्टाडोम ट्रॉय ट्रेन परिसेवा आज से शुरू हुई।
उद्घाटन समरोह में जीएम आनसु गुप्ता, डीआरएम एसके चौधरी के साथ भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार मौजूद थे। आज इन सभी ने एनजेपी स्टेशन पर एक संक्षिप्त उद्घाटन समारोह में झंडा दिखाकर टॉय ट्रेन को रवाना किया। रेलवे सूत्रों के अनुसार आज लगभग ५० यात्रियों के साथ एसी ट्रॉय ट्रेन दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि आज डीएचआर के इतिहास में नई कड़ी जुड़ गयी है। उन्होंने कहा आज से एसी टॉय ट्रेन परिसेवा शुरू हो गयी है। इस त्योहारी सीजन में एसी टॉय ट्रेन से सफर कर यात्रियों काफी आनंद आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा केंद्र के सरकार ट्रॉयट्रेन को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। वहीँ जीएम आनसुर गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि एसी टॉय ट्रेन त्यौहार के मौसम में पर्यटकों को पहाड़ की वादियों में नया अनुभव देगा। इसके साथ ही उन्होंने एसी टॉयट्रेन शुरू होने से पहाड़ पर आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी उम्मीद जताई।