त्रिपुरा में जेल से सारे नेताओं को रिहा करा कर कोलकाता पहुंचे अभिषेक

287

त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी के साथ पहुंचे नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर मचे बवाल के बाद अब सारे नेताओं को रिहा करा कर वह कोलकाता पहुंच चुके हैं। तृणमूल महासचिव अभिषेक वह रविवार सुबह त्रिपुरा पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर अभिषेक पूरे दिन पुलिस से बहस करते रहे। उन्होंने साफ किया कि जब तक सभी को रिहा नहीं कर दिया जाता तब तक वह थाने से बाहर नहीं निकलेंगे।  उसके बाद अभिषेक सभी की जमानत मिलने तक खोवाई कोर्ट में धरने पर बैठे रहे।  आखिरकार रविवार रात वह सबके साथ कोलकाता लौट आए हैं।  हालांकि अभिषेक की वापसी के बाद भी कुणाल घोष समेत तृणमूल के कई नेता अभी भी त्रिपुरा में हैं।
 सरकारी आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेताओं को रविवार को अगरतला की विशेष अदालत में ले जाया गया।  दोपहर में युवा नेता देबांग्शु भट्टाचार्य, सुदीप राहा और युवा नेता जया दत्ता को जमानत दे दी गई।  अभिषेक ने रविवार शाम को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, ‘त्रिपुरा में गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ताओं को जमानत मिल गई है।  सत्यमेव जयते।  मैं उनके इलाज के लिए वापस कलकत्ता जा रहा हूं, यहां उनके इलाज की व्यवस्था नहीं की गई है।’