2024 के लोकसभा चुनाव में अभिषेक ने बनाया नया रिकार्ड, 7.10 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीते

40

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद – भतीजे अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से 7.10 लाख से ज्यादा वोटों के रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज बंगाल में सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले माकपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अनिल बसु का रिकार्ड तोड़ दिया है। दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक ने कुल 7,10,930 वोटों के अंतर से लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज कर हैट ट्रिक लगाई है। बंगाल के चुनावी इतिहास में यह सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकार्ड है। अभिषेक को कुल 10 लाख 48 हजार 230 वोट प्राप्त हुए। दूसरे नंबर पर रहने वाले भाजपा के अभिजीत दास को महज 3,37,300 वोट मिले। इससे पहले बंगाल में सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकार्ड माकपा के दिग्गज नेता रहे अनिल बसु के नाम था। एक समय वामपंथियों के गढ़ रहे हुगली जिले की आरामबाग सीट से बसु ने 2004 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड 5,92,502 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी, जो काफी वर्षों तक देश में लोकसभा चुनावों में जीत का सबसे बड़ा अंतर था।