7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को 3 किस्तों में मिलेगा 28% डीए, यहां समझें कब और कितने पैसे मिलेंगे?

आज का दिन लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employee’s) को बड़ी खुशखबरी है| केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) को फिर से बहाल कर दिया है. कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया गया है| अब सरकारी कर्मचारियों को 17 फीसदी की जगह 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा|

जनवरी से मई तक के All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्‍ते में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है| यानी सितंबर में कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छा खासा इजाफा होने वाला है|

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक क्लास 1 के अधिकारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लकेर 37,554 रुपये के बीच होगा| उन्होंने कहा कि यदि लेवल-13 यानी 7वें CPC मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 के वेतनमान के लिए गणना की जाती है तो केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का DA बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा|

केंद्र सरकार नें जनवरी 2020 के लिए DA को 4 फीसदी बढ़ाया था| 3 फीसदी 2020 में और फिर जनवरी 2021 में DA को 4 फीसदी बढाया गया था लेकिन कर्मचारियों को DA पुरानी 17 फीसदी की दर से ही मिल रहा था| कोविड के कारण बढ़े DA को रोक दिया गया|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *