एलन करियर इंस्टीट्यूट सिलीगुड़ी के 31 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए कालीफाई किया

एलन के क्लासरूम वेद ने आईआईटी जेईई के 64 वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त किया है।

एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है।

सिलीगुड़ी :- एलन करियर इंस्टीट्यूट यह देश का प्रमुख कोचिंग संस्थान है, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, कक्षा 6 से 12 की बोर्ड परीक्षा, एनटीएसई और ओलंपियाड की तैयारी के लिए जाना जाता है। पेड़ों के बगीचों से भरे इस खूबसूरत शहर के विद्यार्थी एलन के मार्गदर्शन मे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं नीट-यूजी और जेईई-मेन तथा जेईई एडवांस की तैयारी यहा पर करवाया जाता है।सिलीगुड़ी के विद्यार्थी आईआईटी-जेईई, नीट-यूजी, ओलंपियाड, केवीपीवाई और एनटीएसई समेत अन्य परीक्षाओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।सिलीगुड़ी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणामों व आल इंडिया रैंक की घोषणा कर दी। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम दिए। एलन सिलीगुड़ी के सेंटर हैड कुलदीप सिंह ने बताया कि जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट में संस्थान के 31 स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। इस वर्ष के बेहतर परिणामों से स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स के बीच काफी उत्साह का माहौल है। तीन विद्यार्थियों ने आल इंडिया रैंक पांच हजार के अंदर रैंक प्राप्त किया है।वही सात विद्यार्थियों ने आल इंडिया रैंक आठ हजार के अंदर रैंक प्राप्त किया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सिलीगुड़ी के छात्र इरादरी बासु खौंद ने आल इंडिया रैंक-279 रैंक प्राप्त किया है और संग्या नोरफेक सगेरोआ ने एसटी-पीडब्ल्यूडी श्रेणी में आल इंडिया रैंक 15 रैंक प्राप्त किया है।नेशनल रिजल्ट्स में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहौटी ने आल इंडिया टॉप किया है। वेद ने आईआईटी जेईई के 64 वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक पर्सेन्ट स्कोर प्राप्त किया है। ये सभी परिणाम ऑफिशियल वेलिडेटर अर्नस एण्ड यंग (ई-वाइ) से वैरिफाइड हैं। एलन देश में पहला संस्थान है जो अपने परिणामों को वेलिडेट करवा रहा है।

By Editor