कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने 25 करोड़ो की हेरोइन के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 38 वर्ष के सुनील हवलदार के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से पूर्व बर्दवान के आयुष ग्राम थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मादक तस्करी से संबंधित एक केस दर्ज किया गया था। इस बारे में पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम पूर्व बर्दवान के मेमारी थाना अंतर्गत रसूलपुर बाजार में पहुंची और मुखबीरों की निशानदेही पर सुनील हवलदार को घेरकर धर दबोचा गया। उसे रात 11:15 बजे के करीब हिरासत में लेकर थाना लाया गया। यहां उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग में 5.018 किलो हेरोइन बरामद हुआ। इसकी कुल कीमत 25.09 करोड़ रुपये है। उसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे कोलकाता लाया जा रहा है। यहां विचार भवन में मौजूद विशेष एनडीपीएस कोर्ट में उसकी पेशी होगी।