कालचीनी प्रखंड के मेंदाबाड़ी स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू आवासीय विद्यालय बुधवार को नए साल में पूरे उत्साह के साथ दोबारा शुरू हुआ . कोरोना की स्थिति के बाद स्कूल में छात्रों की संख्या करीब 10 हो गयी थी। उसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर करीब 100 विद्यार्थियों के साथ यह स्कूल दोबारा खोला गया। गौरतलब है कि यहां मुख्य रूप से बक्सा सहित जिले के विभिन्न दूरस्थ गांवों व चाय बागानों के बच्चे पढ़ते हैं . इस अवसर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने कहा, ‘जिले के पहाड़ी और दूर-दराज के इलाकों में विभिन्न कारणों से लड़के-लड़कियां शिक्षा से वंचित हैं. इन सभी को उनके माता-पिता से बात करने के बाद इस आवासीय विद्यालय में भर्ती कराया गया. छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास है, जहां 100 लड़के और लड़कियां रह सकते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें पढ़ने के अलावा खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी.