100वें जन्मदिन पर शख्स ने अपनी पत्नी से दोबारा रचाई शादी,

121

पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने 100वें जन्मदिन पर अपनी 90 वर्षीय पत्नी से दोबारा शादी की है. इस अनोखे तरीके से जन्मदिन मनाने का प्लान बुजुर्ग व्यक्ति के नाती-पोतों ने बनाया था. शादी के लिए बुजुर्ग कपल के पूरे परिवार ने तैयारी की, दोनों को बकायदा दूल्हा- दुल्हन की तरह सजाया गया. बारात निकाली गई और जयमाला भी कराई गई. शादी के कार्यक्रम को परिवार ने भव्य तरीके से संपन्न कराया. शादी की रस्मों के बाद रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया. इस शादी में परिवार के लोगों के साथ गांव के पड़ोसियों को भी शामिल किया गया.

जानकारी के मुताबिक इस कपल की शादी 1953 में हुई थी. 69 साल बाद विश्वनाथ सरकार के 100वें जन्मदिन पर कपल के बच्चों, पोते-पोतियां और परपोते ने एक बार फिर शादी कराने की योजना बनाई. इस योजना के लिए अन्य राज्यों में रहना वाला पूरा परिवार एक साथ गांव आया. बुजुर्ग कपल के पोतों में से एक पिंटो मोंडोल ने बताया- “दुल्हन दूल्हे के परिवार में आती है. हमने उसी के अनुसार योजना बनाई थी. हमारे दादा-दादी जियागंज के बेनियापुकुर गांव में रहते हैं लेकिन हमारा पुश्तैनी घर बामुनिया गांव में है, जो वहां से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर है. हम लोग दादी को दो दिन पहले वहां ले गए थे.”

शादी की रस्मों को निभाते हुए विश्वनाथ सरकार बुधवार को अपनी दुल्हन को घर लाने के लिए बामुनिया पहुंचे. घोड़ागाड़ी पर सवार विश्वनाथ जैसे ही बारात लेकर घर के पास पहुंचे भव्य आतिशबाजी की गई. घर पहुंचकर दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को नोटों से बनी माला पहनाई. इसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया. जिसमें परिवार सहित पड़ोसी भी शामिल हुए.