दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। वह आज ही कोलकाता आने वाले थे जिसके बाद रविवार को हावड़ा के डुमुरजोला में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। यहां ममता बनर्जी की पार्टी के कुछ विधायक और मंत्री भी भाजपा की सदस्यता ले सकते थे। लेकिन अब जबकि शाह ने अपना दौरा टाल दिया है तो उनके जगह भाजपा ने किसी अन्य केंद्रीय नेता को बुलाने की योजना बनाई है। रविवार को हावड़ा में आयोजित होने वाला कार्यक्रम जस का तस रहेगा। वहां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की जॉइनिंग भी होगी। अमित शाह की जगह भाजपा ने अन्य केंद्रीय मंत्रियों को लाने की योजना बनाई है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा आने के संकेत दिए हैं। उन्हें आने के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से आमंत्रित किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार किया है। इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी संपर्क साधा है। इन्हीं दोनों नेताओं में से किसी के आने की संभावना है। इन्हीं की मौजूदगी में भाजपा ममता बनर्जी की पार्टी के नेताओं को शामिल करेगी। खबर है कि हावड़ा के मंच से बाली की विधायक वैशाली डालमिया भाजपा में शामिल हो सकती हैं। उनके साथ कई अन्य स्थानीय नेता भी पार्टी का दामन थामेंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी के नेता लगातार बगावती तेवर अख्तियार किए हैं। तृणमूल का साथ छोड़कर कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद से पार्टी में टूट बड़े पैमाने पर मची हुई है। रोज ही तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से कोई ना कोई नेता इस्तीफा देकर भाजपा की ओर आगे बढ़ रहा है।