सहेली की सूझबूझ से रुका नाबालिग का विवाह

81

शुक्रवार को माजरा क्षेत्र के सत्तोवाली घाटी में एक परिवार के नाबालिग बेटी को शादी के लिए यूपी ले जाने की सूचना मिलने पर महिला कल्याण अधिकारी व खंड स्तरीय बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी मौके पर पहुंचीं, सहेली की सूझबूझ से नाबालिग का विवाह होने से रुक गया। सहेली की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने विवाह करने के लिए हरदोई जा रहे परिवार को रोक लिया। बाद में उन्हें नाबालिग बेटी का विवाह न करने की हिदायत देकर जाने दिया।

महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी ने बताया कि लड़की के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। उनकी पांच बेटियां हैं। बताया की वह अपनी दो बेटियों की शादी कराने जा रहे थे, जिसमें से छोटी बेटी नाबालिग है।

उन्होंने बताया कि लड़की की सहेली ने इसकी सूचना समिति को दी, जिसके बाद परिजनों को रोका गया। खंड स्तरीय बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी क्षमा बहुगुणा ने बताया कि परिवार को आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी गई है। 

पढ़ना चाहती हैं दोनों बेटियां
बेटियों की जब काउंसिलिंग की गई तो नाबालिग ने बताया की वह अभी शादी नहीं करना चाहती, बल्कि पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती है। वहीं, बड़ी बेटी ने कहा कि वह भी शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन शादी के बाद भी वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी। महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि यदि उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने में किसी तरह की कोई परेशानी लगे तो विभाग उनकी पूरी मदद करेगा।