देश में 4 मई के बाद से कुल 28 दिन दाम बढ़ाए गए हैं. इस बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल 6.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.19 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. दोनों ही ईंधन देश में अपने अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं. देश के कई जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है. कल बेंगलुरु में पेट्रोल पहली बार 100 रुपए के मार्के के ऊपर चला गया था. इसके पहले लद्दाख में भी पेट्रोल ने यह आंकड़ा पार कर लिया था. मुंबई, भोपाल, श्रीगंगानगर सहित कुछ और जिले हैं, जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार बिक रहा है. श्रीगंगानगर में तो डीजल भी पिछले हफ्ते 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चला गया था.
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, आखिरी संशोधन के बाद दिल्ली में पेट्रोल का खुदरा मूल्य 97.22 रुपये लीटर और डीजल की खुदरा कीमत 87.97 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.36 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 95.44 रुपये है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 97.12 रुपये और 90.82 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 98.40 रुपये लीटर और डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.