एनजीपी ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ के मुख आरोपी प्रसेनजीत राय को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रसनजीत राय को असम से गिरफ्तार कर पुलिस आज सुबह उसे विशेष विमान से सिलीगुड़ी लायी। वहीँ घटना के बाद से तृणमूल कांग्रेस ने उसे पार्टी से निकाल दिया है।एनजेपी थाने की पुलिस मंगलवार सुबह उसे लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसर प्रसेनजित राय को असम के तिनसुकिया से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिलीगुड़ी में रहने के दौरान एनजेपी इलाके में ड्राई पोर्ट पर हंगामा व तोड़फोड़ की घटना के मुख्य आरोपी प्रसेनजित राय घटना के बाद से गायब था। इस बीच उसके कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पर वह पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। आखिरकार खुफिया जानकारी के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने उसे असम के तिनसुकिया से धर दबोचा। असम अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर उसे सिलीगुड़ी लाया गया है। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।