नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) २०२१ के आवेदन फॉर्म निकल चुके हैं और छात्र मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट – ntaneet.nic.in पर एप्लीकेशन कर सकते हैं। एप्लीकेशन जमा करना १३ जुलाई से ६ अगस्त तक रात ११.५० बजे तक खुला है।
एनईईटी २०२१ की फीस का भुगतान ७ अगस्त रात ११ बजकर ५० मिनट तक किया जा सकता है। परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एनईईटी २०२१ परीक्षा में दो खंड होंगे – पहले खंड में ३५ प्रश्न होंगे और दूसरे खंड में १५ प्रश्न होंगे। मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा १२ सितंबर को आयोजित की जाएगी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से घोषणा की थी।