अब सोना होगा धड़ाम? 

अमेरिका के राष्ट्रपति ने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है। लेकिन सोने को लेकर कनफ्यूजन की स्थिति थी। इसे सोने के बाजार में अनिश्चितता बनी हुई थी और इसकी कीमत रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। लेकिन अब ट्रंप ने इसे लेकर स्थिति साफ कर दी है। उनका कहना है कि अमेरिका में सोने के आयात पर कोई नया टैरिफ नहीं लगेगा। इससे आज सोने की कीमत में गिरावट दिख रही है।

ट्रंप ने अपने Truth Social अकाउंट पर लिखा, ‘सोने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा!’ इससे पहले यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के एक पत्र से गोल्ड मार्केट में भ्रम पैदा हो गया था। इस पत्र में दो स्टैंडर्ड गोल्ड बार वेट एक किलो और 100 औंस (2.8 किलो) पर ड्यूटी लगाने की बात कही गई थी। रॉयटर्स के मुताबिक कस्टम्स की वेबसाइट पर पिछले हफ्ते एक नियम पोस्ट किया गया था। इससे चिंता बढ़ गई थी कि अमेरिका सोने के बार पर टैरिफ लगा सकता है। इससे दुनिया भर में सोने की सप्लाई में दिक्कत आ सकती थी। इसके बाद सोने की कीमतें बढ़ गईं। दुनिया के सबसे बड़े वायदा बाजार Comex में दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। स्विट्जरलैंड से अमेरिका को होने वाले सोने के निर्यात में एक किलो के बार की बड़ी हिस्सेदारी है। ट्रंप ने इस देश पर 39% टैरिफ लगाया है। जानकारों का कहना है कि ट्रंप की घोषणा से सोने के बाजार को बहुत राहत मिलेगी। टैरिफ लगने से बाजार में बहुत बड़ी परेशानी हो सकती थी। ट्रंप की पोस्ट के बाद अमेरिका में सोने का वायदा भाव 2.4% गिरकर $3,407 प्रति औंस रह गया। स्पॉट गोल्ड की कीमत भी 1.2% गिरकर $3,357 रह गई। MCX पर 3 अक्तूबर को डिलीवरी वाले सोने की कीमत 257 रुपये की गिरावट के साथ 1,00,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। ट्रंप Barrick Mining के शेयर 2.8% गिर गए। इसी तरह दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड माइनिंग कंपनी Newmont, के शेयर भी गिरकर $68.87 पर आ गए। सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है। 

By Purbalee Dutta