स्वास्थ्य साथी कार्ड से कैंसर पीड़ित नसीरुद्दीन का कोलकाता में होगा इलाज

मीडिया में खबर आने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन की मदद से कैंसर पीड़ित एक बच्चे को इलाज के लिए कोलकाता रवाना किया गया।  मालदा के हरिशचंद्रपुर कुशीदा अंचल के कैंसर पीड़ित नसीरुद्दीन को राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही चलाए जा रहे ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत बीडीओ की मदद से बुधवार को उसके परिवारवालों के साथ कोलकाता रवाना किया।  नसरुद्दीन काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसका अपना घर नहीं है। उसके माता-पिता उसके इलाज का खर्चा  बहन करने में सक्षम नहीं है. मीडिया में खबर आने के बाद आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में तत्परता दिखाई और बुधवार को उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड के साथ कोलकाता रवाना कर दिया गया। वैसे कुछ दिन पहले ही पता चला कि प्रवासी श्रमिक मामून का बेटा नसरुद्दीन कैंसर से पीड़ित है।  मामून रोजगार के सिलसिले में राजस्थान के अजमेर में काम करता है।बड़ी मुश्किल से वह  किसी तरह वह आप संसार चला पाता है। इस बीच अचानक उसके बेटे नसरुद्दीन के कैंसर होने की बात सुनते ही पूरे परिवार पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। अपने बेटे के इलाज के में यह  परिवार पूरी तरह अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा था।  इस बीच मीडिया में इसकी  खबर प्रसारित होने के बाद  जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी व विभिन्न संस्थानों के साथ साथ  प्रशासन ने इस बच्चे की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाया और 24 घंटे के भीतर मालदा जिला शासक कार्यालय से स्वास्थ्य  साथी कार्ड  उपलब्ध कराकर  इस बीमार बच्चे को कोलकाता चितरंजन कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए रवाना कर दिया गया।  हरिश्चंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ  अनिर्वाण  बसु की पहल पर इस परिवार को स्वास्थ्य साथी कार्ड उपलब्ध कराया गया। बुधवार को मालदा के नारी , शिशु व राहत विभाग के कर्माध्यक्ष मरजीना खातून  इस परिवार वालों  के साथ मुलाकात की।  इसके अलावा मालदा जिला तृणमूल  कांग्रेस के  महासचिव बुलबुल खान भी इस बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक मदद का हाथ बढ़ाया है। स्थानीय उप प्रधान मोहम्मद नूर आजम  ने भी परिवार की मदद करने के बात कही है। उन्होंने अपने खर्च पर इस परिवार को मालदा जिला शासक कार्यालय ले आए उसे स्वास्थ्य साथी कार्ड मुहैया कराया। बीमार बच्चे नसरुद्दीन के चाचा मुख्तार आलम ने बताया कि कुछ दिन पहले  नसरुद्दीन अचानक बीमार पड़ गया। बाद में इलाज के दौरान उन्हें पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य साथी योजना  से वे लोग उसका इलाज करने में सक्षम हो रहे हैं।  कुशीदा ग्राम पंचायत के  उप  प्रधान मोहम्मद नूर आजम ने बताया कि नसुरुद्दीन काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।  नसरुद्दीन का इलाज अब कोलकाता कैंसर अस्पताल में हो पाएगा। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *