पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हो रहे अंतिम चरण के मतदान वाले दिन भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की शुरुआत की है। सुबह 9:00 बजे तक पूरे राज्य में औसतन 16 फ़ीसदी मतदान हो चुके हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मालदा में 18.94 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि मुर्शिदाबाद में 18.89 फ़ीसदी। बीरभूम में 13.5 फ़ीसदी। सातवें चरण की तरह ही अंतिम चरण में भी कोलकाता मतदान में सबसे पीछे है। यहां पिछले दो घंटे में महज 12.89 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।