सिविल डिफेन्स एवं आपदा प्रबंधन कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

109

सिविल  डिफेन्स एवं आपदा प्रबंधन कर्मियों को शुक्रवार को भूकंप के दौरान किये जानेवाले राहत कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। आज शहर के इंडिया  कॉलोनी इलाके में सरकारी अवसान में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में भूकंप के दौरान बहु मंजिली इमारत व स्कूलों में फंसे लोगों को किस तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जाता है। इसका प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ , दमकल समेत विशेषज्ञों की मौजूदगी में शहर के राजबाड़ी पाड़ा सरकारी आवासन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बहु मंजिली इमारत की छत से लोगों को सीधी व रस्सी की मदद से नीचे उतारा गया। इनमें से कइयों को कंधे पर लेकर  अस्पताल भी पहुंचाया गया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार उत्तर बंगाल मुख्य रूप से जलपाईगुड़ी जिला भूकंप जोन में आता है। यहाँ  भूकंप आने की संभावना बनी रहती है। इसी वजह से जिला प्रशासन व सदा ब्लॉक प्रशासन की मदद से आज इस प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया गया।