सिलीगुड़ी पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, कहा – बंगाल में खिसक गयी है तृणमूल की जमी

दीदी से नजरा है नंदीग्राम की जनता , देगी माकूल जवाब 

सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस  समेत वाममोर्चा – कांग्रेस गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों  का ऐलान कर दिया है। हालांकि भाजपा ने अब तक इस सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है। सिलीगुड़ी सीट से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर रहस्य बना हुआ है।  इस बीच शुक्रवार को भाजपा के केंद्रीय नेता व पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय सिलीगुड़ी पहुचे।  आज सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कैलाश विजय वर्गीय ने कहां कि  पुरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जमीन खिसक गई है।  नंदीग्राम में  तृणमूल सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले से संबंधित एक सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी से नंदीग्राम की जनता नाराज है।  उन्होंने नंदीग्राम की जनता पर उनपर हमला करने का आरोप लगाया है। नंदीग्राम की जनता चुनाव में इसका माकूल जवाब देगी। साथ ही उन्होंने कहा नंदीग्राम कांड को लेकर मुख्यमंत्री का बनाया और उनकी पार्टी का बनाय अलग अलग है। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति है।  श्री विजय वर्गीय ने कहा उनकी सहानुभूति  मुख्यमंत्री के साथ है। दूसरी ओर  सिलीगुड़ी में हालही में सीपीएम  से इस्तीफा  देने वाले शंकर घोष के भाजपा में शामिल होने से के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने  कहा कि अब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।  वहीँ जानकारों का मानना है कि सिलीगुड़ी  विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के लिए पार्टी को एक चेहरे की तलाश है. कैलाश विजय वर्गीय का सिलीगुड़ी आगमन इसी का एक हिस्सा है।  बताते चले आज दोपहर भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते वाले हैं।  जिसमे वे कई चौकाने वाले एलान कर सकते हैं।   

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *