सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के 29 नंबर वार्ड में चुआव प्रचार किया । आज सुबह वे अपने समर्थकों के साथ 29 नंबर वार्ड के लोगों से मिले और बंगाल में विकास के लिए भाजपा को जीताने की अपील की। इसके साथ ही शंकर घोष ने कहा पूरे बंगाल में इन दिनों भाजपा की लहर है। भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद 200 से अधिक सीटें लेकर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं। गौरतलब है शंकर घोष का मुकाबला उनके राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले वाम -कॉग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य से है। अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी के सिटींग विधायक व राज्य के पूर्व मंत्री हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर रह चुके हैं। वहीँ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ ओमप्रकाश मिश्रा चुनाव मैदान में है।