नेताजी जयंती पर प्रधानमंत्री के कोलकता आने को कहा राजनीतिक फंडा
राज्यसभा सांसद शांता छेत्री ने केंद्र सरकार से नेताजी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा किये दिए जाने की मांग की। शुक्रवार को सिलीगुड़ी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा इस वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती है। उन्होंने कहा नेताजी की 125 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले नेताजी जयंती पर प्रधानमंत्री के कोलकाता आगमन को पूरी तरह राजनीतिक करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने हालही में रेलवे द्वारा कालका मेल का नाम नेताजी एक्सप्रेस किए जाने का विरोध किया। शांता छेत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार से नेताजी की मौत से जुड़े सभी तथ्य देशवासियों के समक्ष रखने की भी मांग की. राजयसभा सांसद शांता छेत्री ने भाजपा नित केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुए सरकार पर निरंकुशता से देश चलाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार अब तक नेताजी की मौत से जुड़े रहस्यों को देशवाशियों के सामने नहीं ला सकी.उन्होंने मोदी सरकार पर देश वाशियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया।