सरकारी भत्ता में गड़बड़ी का आरोप लगते हुए सड़क पर उतरा पुरोहित समाज

बगीय पुरोहित सभा के सदस्यों ने सोमवार को मालदा में राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले पुरोहित भत्ता में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए सड़क पर  उतारकर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। हालाँकि संगठन के सदस्यों ने इसे लेकर सीधे तौर पर किसी राजनीतिक दलों का नाम नहीं लिया। आज अपनी इन मांगों को लेकर पुरोहित गण  बीडीओ से  मुलाकात करने पहुंचे। बंगीय पुरोहित सभा के सचिव अभिजीत भट्टाचार्य ,चितरंजन आचार्य , सोमेंद्र राय चौधुरी ,सुभाशीष बनर्जी आदि ने बताया  कि सरकार की ओर से पुरोहितों को 1000 रूपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। इन लोगों ने मासिक भत्ते को 1000 रुपये से बढ़ाकर ₹5000 करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा  मासिक भत्ते के वितरण में भ्रष्टाचार हो रहा है।  इसके खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इसे लेकर जोरदार आंदोलन  किया जाएगा। वहीँ भाजपा के मंडल अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल ने  इसमें   सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस को घसीटते हुए कहा कि तृणमूल सरकार इतने दिनों तक लोगों को झूठे आश्वासन देकर उन्हें गुमराह करती रही। दूसरी ओर  तृणमूल कांग्रेस की ओर से बताया गया कि पुरोहित भत्ता दिए जाने का काम शुरू किया गया है. जल्द ही  सभी जगह इसका वितरण शुरू हो जाएगा।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *