केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं सरकारी संस्थाओं के निजी करण तथा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही महंगाई के खिलाफ गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी का सम्मलेन का आयोजन किया गया. एनजेपी के नेताजी मोड़ में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में काफी संख्या में श्रमिक संगठन के अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कृषि कानून को वापस लेने समेत विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने संगठन के अधिकारियों को पारदर्शिता बरतते हुए काम करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा आईएनटीटीयूसी के विभिन्न यूनिट के पदाधिकरियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज एनजेपी यूनिट के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। साथ ही उन्होंने संगठन के पदाधिकरियों को संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। मंत्री गौतम देव ने श्रमिक संगठन के अधिकारीयों को श्रमिकों के हित में काम करने का निर्देश दिया।