कभी कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचाती तो कभी खुद गाडी चलाकर शवों को पंहुचा रही शमशान
जलपाईगुड़ी में कोरोना से निपटने के मामले में देवश्री भट्टाचार्य और गीता थापा जाना पहचाना चेहरा बन चूका है। ये दोनों महिलायें कभी कोरोना मरीजों को स्वयंसेवी संगठन ग्रीन जलपाईगुड़ी के एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाती है तो कभी रात के अंधेरे में गाड़ी चलाकर कोरोना मरीजों को अस्पताल पंहुचाती है। उनके इस दिलेरी भर काम के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से उन्हें लगातार सम्मानित किया जा रहा है। हालही में जलपाईगुड़ी की मासकलाईबाड़ी बंधु समिति क्लब और पुस्तकालय की ओर से मानव सेवा का पर्याय बन चुकी दोनों महिलाओं को सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्य राजू डे ने अपने हाथों से दोनों महिलाओं की तस्वीरें खींचीं। बाद में यह तस्वीर उन्हें सौंपी गई । इसके साथ ही माल्यार्पण और अन्य सामग्री से उनका अभिनंदन किया गया । जलपाईगुड़ी नगर पालिका के पूर्व उप महापौर पिनाकी सेनगुप्ता, ग्रीन जलपाईगुड़ी स्वयंसेवी संगठन के सचिव अंकुर दास सहित आयोजन संस्था के अन्य सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे.