शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी के द्वारा एक अनोखा पल का शुभारंभ

59

मझियाली ग्राम पंचायत के सहयोग से भुक्ति हाट (गोंडा मोड़) इलाके के लोगो के बीच दो हजार फुल व फल पेड़ो का वितरण

सिलीगुड़ी:- सेवा परमो धर्म के लक्ष्य को लेकर मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी के तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी के द्वारा मझियाली ग्राम पंचायत के सहयोग से भुक्ति हाट (गोंडा मोड़) इलाके के लोगो के बीच दो हजार फुल व फल पेड़ो का वितरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान मझियाली ग्राम पंचायत के सहयोग से भुक्ति हाट (गोंडा मोड़) इलाके के अधिकांश लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी के परियोजना अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया की प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। उन्होंने बताया कि इसी के तहत हमारे संगठन को यह जिम्मेदार दिया गया है कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हमें 20000 पौधों को शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाना है,और इसी के तहत हम आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करेते रहेंगे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक मर्दा,सचिव छगनलाल जैन,परियोजना अध्यक्ष विजय अग्रवाल, परियोजना सहअध्यक्ष रमेश बैद एवं इसके अलावा मारवाड़ी सेवा परिवार सिलीगुड़ी के विजय मौर्य,चिंरजीवीलाल झावर , विष्णुमित्तल,कबीता अग्रवाल,
कुसुम झावर और मझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्तो आदि उपस्थित थे।