वेतन में असमानता को लेकर कारारक्षियों ने शुरू किया आंदोलन

111

राज्य  पुलिस एवं कारारक्षियों  के वेतन में असमानता के खिलाफ जलपाईगुड़ी में केंद्रीय संसोधनागार के कारा  रक्षियों ने शनिवार से आंदोलन शुरू किया । संसोधनागर के सामने हाथ में अपनी मांगों के समर्थन में लिखे प्ले कार्ड लेकर इन लोगों नव आंदोलन शुरू किया। आंदोलन कर रहे हैं कारा रक्षियों ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस व कारा रक्षियों को पहले एक समान 30 दिनों कंपनसेशन पे का भुगतान किया जाता था पर वर्तमान में राज्य पुलिस को 60 दिनों का कंपनसेशन पे का भुगतान किया जाता हैं लेकिन कारा रक्षियों को  30 दिन का ही कंपनसेशन पे का भुगतान हो रहा है ।दोनों के बीच इस  असमानता के खिलाफ वे लोग आंदोलन कर रहे हैं ।शनिवार को केंद्रीय संसोधनागर के सामने ये सभी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । करीब  105 कारा रक्षी इस आंदोलन में शामिल हैं। गौरतलब है जलपाईगुड़ी केंद्रीय संशोधनागर में वर्तमान में करीब 1500 कैदी हैं । कारा रक्षियों केआंदोलन को लेकर जेल व्यवस्था प्रभावित हो रही है।