विधायक अशोक भट्टाचार्य ने किया पेयजल परियोजना का शिलान्यास

सिलीगुड़ी के विधायक तथा नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य ने शनिवार को 27 नंबर वार्ड के ज्योत्स्नामयी  उच्च बालिका विद्यालय द्वारा  प्रदत जमीन पर  पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया।  शिल्यानास समारोह में स्कूल की  प्रधान शिक्षिका शुक्ला दास समय अन्य शिक्षक शिक्षिका एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान शिक्षिका शुक्ला दास ने बताया कि स्कूल की इस जमीन पर पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है।  उन्होंने कहा यह जमीन एक समाजसेवी ने स्कूल को प्रदान किया। बाद में उस पर पेय जल परियोजना स्थापित करने के लिए  नगर निगम से आवेदन किया गया।  इसके बनने से आसपास के इलाके के साथ-साथ स्कूल की जल समस्या का भी समाधान निकल जाएगा।  दूसरी ओर शिलान्यास समारोह को  संबोधित करते हुए  विधायक अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर में जब उनकी सरकार पहली बार जलापूर्ति परियोजना पर काम शुरू किया उस समय यहां की आबादी मात्र दो  लाख  थी जो आज बढ़कर सात लाख हो गई है। उन्होंने कहा कि परित्यक्त जमीन पर इस तरह सरकारी परियोजना लगाकर लोगों की जन समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके  विधायक कोष से  करीब 40 लाखों रुपए की लागत से  इस परियोजना  का  काम शुरू हो रहा है।  परियोजना का काम पूरा होने  से 27 और 28 नंबर वार्ड के लोग लाभान्वित होंगे।  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *