विधानसभा चुनाव : 193 सीटों पर एसयूसीआई ने उतारा उम्मीदवार , जतायी जीत की उम्मीद

 केंद्र व राज्य सरकार से परेशान हैं जनता , देगी  एसयूसीआई को वोट – डॉ सुभाष दास गुप्ता

 वाममोर्चा के घटक दल एसयूसीआई बंगाल विधानसभा चुनाव में 193 सीटों पर अपना  उम्मीदवार उतारा है , एसयूसीआई की केंद्रीय कमेटी का सदस्य डॉ सुभाष दास गुप्ता ने सोमवार को सिलीगुड़ी में आयोजित संवादाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए विधान सभा  चुनाव में पार्टी की भारी जीत की उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरे बंगाल में 193 सीटों पर  एसयूसीआई ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के मेहनतकश लोग इस विधान सभा चुनाव में  एसयूसीआई को  वोट देकर विजयी बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग त्रस्त है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई, किसान आंदोलन, सांप्रदायिक दंगा भड़काने का प्रयास इन सब के कारण लोगों का केंद्र सरकार से मोहभंग हो गया है। दूसरी ओर  बंगाल की  तृणमूल सरकार के कुशासन से भी लोग परेशान हैं और इससे मुक्ति चाहते हैं। इसलिए इस बार बंगाल की जनता लोगों के कल्याण के लिए काम करने वाली एसयूसीआई  के समर्थन में मतदान करेंगे। श्री गुहा ने बताया कि वामपंथियों की आड़ में बंगाल में भाजपा घुसी। उन्होंने कहा तृणमूल को रोकने के लिए वाममोर्चा ने भाजपा का इस्तेमाल किया। अब  भाजपा को हटा कर एसयूसीआई बंगाल की सत्ता का काबिज होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग एसओसीआई को वोट देकर राज्य में वाममोर्चा की  सरकार बनाने में मदद करेंगे।  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *