लॉक डाउन : रायगंज में भी पुलिस ने चलाया अभियान , सरकारी निर्देशों के पालन का अनुरोध

99

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से कल से  पूरे राज्य में संपूर्ण लॉक डाउन  के एलान के बाद  शनिवार को रायगंज थाने की पुलिस ने लॉक डाउन को लेकर विभिन्न इलाके में सख्ती से अभियान चलाया। रायगंज थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल आज  रायगंज शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में  माइकिंग कर लॉक डाउन के बारे में जागरूकता अभियान चलाते हुए लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। आईसी सूरज थापा स्वयं माइकिंग आकर व्यापारियों ,दुकानदारों , ऑटो – टोटो चालकों  समेत आम लोगों से  राज्य सरकार के निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया .गौरतलब है रविवार 18 मई से पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गई है । राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने शनिवार को इसकी  घोषणा की। लॉक डाउन के दौरान सात बजे से 10 बजे तक बाजार और किराना दूकान  खुले रहेंगे .सरकारी और निजी कार्यालयों, वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।