पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आरपीएफ ने रेलवे टिकट के कालाबाजारी करने का आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के आरपीएफ की टीम ने व्यक्तिगत अकाउंट का व्यावसायिक इस्तेमाल कररेलवे टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर बुधवार देर शाम जलपाईगुड़ी के इंदिरा कॉलोनी इलाके के निवासी मनोजित मोहन्त को गिरफ्तार किया गया। मनोज मोहन्त अपने घर में कंप्यूटर, प्रिंटर समेत टिकट काटने के अन्य आवश्यक सामानों के साथ रेलवे टिकट की कालाबाजारी का गोरखधंधा चला रहा था। खुफिया जानकारी मिलते ही जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन की आरपीएफ की टीम ने अभियान चलाकर उसे धर दबोचा। जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी मनोजित मोहन्त करीब साढ़े तीन साल से व्यक्तिगत अकाउंट का इस्तेमाल कर रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहा था। उसके पास से बुधवार के रेलवे के चार टिकट , पहले के चार टिकट बरामद किये गए। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन व एक रजिस्टर खाता उसके पास से बरामद किया गया। इस रजिस्टर में रेलवे की टिकट उसने किसे ,कब और कितने पैसे में बेचे इसका पूरा विवरण रिकॉर्ड है। आरोपी को गुरुवार को एलडी एसआरएम कोर्ट एनजेपी में पेश किया गया।