रिहायशी इलाके में बाइसन ने मचाया उत्पात , लोगों में दहशत

187

बक्सा बाघ परियोजना के जंगल के तीन बाइसन रिहायशी इलाके में घुसकर जमकर तांडव मचाया।   बुधवार सुबह अलीपुरद्वार जिले के शामुकतला ग्राम पंचायत के गारोकोटाल और लोहरडांगी  इलाके में घुसकर जमकर तांडव मचाया। घटना की खबर मिलते ही  वन विभाग के दक्षिण रायडक रेंज से वनकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित किया। बताया जाता है तीन बाइसन  में  दो जंगल में लौट गया जबकि एक बाइसन इलाके में  घूमता रहा। वन कर्मियों ने  नींद को गोली दागकर बाइसन को  काबू में किया। इधर बाइसन के उत्पात से लोग दहशत में हैं।