पश्चिम बंगाल के नगर विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने भाजपा पर राजनीतिक फायदे के लिए हिन्दू और मुसलमान में विभेद पैदा करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने भगवा पार्टी द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल करने की भी बात कही। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस की एक कर्मी सभा को संबोधित करते हुए जनाब फिरहाद हाकिम ने कहा तृणमूल कांग्रेस की सबसे बड़ी संपत्ति उसके कार्यकर्त्ता हैं. वे सभी कार्यकर्ता से नेता बने हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक ममता बनर्जी है तब तक तृणमूल कांग्रेस है. जिला तृणमूल कांग्रेस की पहल पर रामकृष्ण पल्ली इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सभा में बोलते हुए जनाब फिरहाद हकीम ने भाजपा को सैद्धांतिक तौर पर दिवालिया करार देते हुए कहा पार्टी का अपना जनाधार नदी है। यहाँ वहा से लोगों को खींचकर पार्टी खड़ा करने में लगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा भाजपा के बंगाल जीतने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। फिरहाद हाकिम ने तृणमूल छोड़कर भाजपा में जाने वाले लोगों के भविष्य पर भी चिंता जतायी। कार्यक्रम में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ,जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद मौसम बेनजीर नूर ,मालदा जिला परिषद के सभाधिपति गौड़ चंद्र मंडल विधायक निहार रंजन घोष समेत काफी संख्या में अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।