सिलीगुड़ी के निकट खोडीबारी इलाके में एशियन हाईवे पर गुरुवार को यात्रियों से लदी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे होटल से टकराते हुए जा पलटी । इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रही है। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह खोडीबारी ब्लॉक के पानीटंकी इलाके में यात्रियों से लगी बस मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक होटल को जोरदार धक्का मारते हुए दूर जा पलटी । स्थानीय लोगों के अनुसार एक यात्री बस सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी, जबकि एक अन्य बस सिलीगुड़ी से खोडीबारी आ रही थी। इसी दौरान बस के पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी। इस हादसे में तीन स्थानीय लोग व बस में सवार एक व्यक्ति तथा मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफेर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है। घटना को लेकर इस रूट पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा । पानीटंकी आउट पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित किया।