मेडिकल कॉलेज में कोविद टेस्टिंग की रफ़्तार कम होने का आरोप , शहर के प्रत्येक क्लब में टेस्टिंग सेंटर खोलने का सुझाव

पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रही है। दिन प्रतिदिन दभ भर में कोरोना मरीजों की संख्या  बढ़ती जा रही है।  अस्पताल में मरीजों की  संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर कोरोना जाँच के लिए  अस्पताल पहुंचने वाले लोगों ने उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। अस्पताल आये  बहुत से लोगों का कहना है कि अस्पताल में दिन भर में केवल एक सौ बीस लोगों की जाँच  की जाती है। कई बार लोगों को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ता है। दूसरी ओर मरीजों को इस तरह परेशान न होना पड़े इसके लिए सुश्रतनगर व्यवसायी समिति  के सदस्यों ने  शहर के क्लब व संस्था में कोविद टेस्ट करने का इंतजाम करने की सलाह दी है। समिति  के सचिव नवनील दत्ता ने बताया कि अगर सरकार प्रत्येक क्लब में कोरोना की जाँच की व्यवस्था कर दे तो लोगों को लम्बी कतारों में खड़े होने से छुटकारा मिलेगी।  इससे लोगों को परेशानी  भी नहीं होगी और कोविद  टेस्टिंग में तेजी आएगी। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *