पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की है। यहां कोविड-19 वार्ड में बुधवार दोपहर आग लग गई थी। बताया गया है कि वार्ड में तकनीकी त्रुटि की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसके कारण आग लगी थी। धुएं का गुब्बार और आग की चिंगारी देख तुरंत इसमें भर्ती मरीजों को दूसरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। तुरंत कोलकाता पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस तरह की तकनीकी गड़बड़ी थी जिसकी वजह से आग लगी थी, इसकी जांच की जा रही है।