मालदा जिला पुलिस का क्राइम सेल विधानसभा चुनाव से पूर्व मादक पदार्थ वं हथियारों की तस्करी करनेवाले एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार देर रात मालदा जिले के गाजोल एवं कालियाचक थाना इलाके में अभियान चला कर अंतरराज्यीय मादक पदार्थ व हथियारों की तस्करी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मालदा जिले के विभिन्न इलाके में नशीले पदार्थ एंव हथियारों की तस्करी कर रहे थे। इनके पास से दो 9mm पिस्तौल , कारतूस भरे चार मैगजीन, काफी परिमाण में ब्राउन शुगर व करीब 24 हजार भारतीय करेंसी बरामद की गयी। सोमवार को इन चारों को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया जिला। चुका पुलिस के डीएसपी प्रशांत देवनाथ ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी आलोक राजोरिया के निर्देश पर मालदा जिला पुलिस की एक विशेष टीम कल देर रात अलग-अलग ठिकाने पर छापेमारी कर हथियार व मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया तस्करों के नाम राकेश कुमार, कांग्रेस सिंह , खुर्शीद आलम एवं रिन्तु रजक हैं। इनमें राकेश कुमार, कांग्रेस सिंह एवं खुर्शीद आलम को मालदा जिले के गाजोल थाना इलाके से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि इन तीनों से पूछताछ से मिले सुराग के आधार पर कालियाचक थाना के सुल्तानगंज इलाके से ब्राउन शुगर व नगद रुपए के साथ रिंटू रजक को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि ये सभी विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से मादक पदार्थ एवं हथियारों की तस्करी कर रहे थे.